देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के धर्मपुर स्थित आईडीबीआई बैंक से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपए का लोन लेने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि अभी भी तीन आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.
15 नवंबर 2020 को धर्मपुर स्थित आईडीबीआई बैंक के सहायक महाप्रबंधक प्रशांत आनंद ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कृष्ण कुमार अग्रवाल, परविंदर सैनी, अर्जुन, बिट्टू कुमार और सुमित कुमार पर दूसरे के जमीन का फर्जी दस्तावेजों बनाकर लोन 97 लाख रुपए का लोन लिया था.
ये भी पढ़ें:डोईवाला को दो करोड़ की सौगात, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने नलकूप का किया लोकार्पण
आरोप है कि इन पांचों ने जालसाजी कर वास्तविक स्वामी की पहचान प्रतिरूपण कर नकली दस्तावेजों के आधार पर विक्रय पत्र को बदलकर कर आईडीबीआई बैंक में खाता खुलवाया और लोन के नाम पर बैंक के कुल 97 लाख रुपए हड़प लिए. मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया गया था.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास चल रहा था, जिसके तहत पुलिस ने दो आरोपी अर्जुन और बिट्टू कुमार को बिंदुखड़क जनपद हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.