देहरादून: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर कई राज्यों के करीब 19 लोगों से तीस लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को देहरादून की डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ठगी करने के लिए फर्जी नाम और पते से देहरादून में एक ऑफिस भी खोल रखा था. पुलिस दोनों आरोपियों की पिछले एक साल से तलाश कर रही थी. दोनों आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया गया हैं.
पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई 2019 को अलग-अलग राज्यों के करीब 19 युवकों ने डालनवाला कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि संदीप सिंह और अंकित सिंह नाम के दो लड़कों ने मिडो प्लाजा राजपुर रोड पर विदेश में नौकरी लगवाने के लिए AS Inter National Tour and Travels के नाम से अपना ऑफिस खोला हुआ था. इन दोनों ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति के करीब ढाई साढ़े चार लाख तक रुपये और कई के पासपोर्ट भी लिए थे.
वहीं, पैसे देने के कुछ दिनों बाद भी जब युवक विदेश नहीं जा पाए तो वे देहरादून पहुंचे तो देखा कि ऑफिस पर ताला लगा है और आरोपियों को फोन भी बंद आ रहा था. इसके बाद उन्होंने संदीप और अंकित के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई.