उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशों में नौकरी दिलाने में नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार, 19 लोगों को लगाया 30 लाख का चूना - देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े दो ठग

दोनों आरोपी पिछले एक साल से फरार थे. जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों को यूपी के अमरोहा और मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

dehradun news
दोनों आरोपियों की फोटो.

By

Published : Nov 22, 2020, 6:52 PM IST

देहरादून: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर कई राज्यों के करीब 19 लोगों से तीस लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को देहरादून की डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ठगी करने के लिए फर्जी नाम और पते से देहरादून में एक ऑफिस भी खोल रखा था. पुलिस दोनों आरोपियों की पिछले एक साल से तलाश कर रही थी. दोनों आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया गया हैं.

पुलिस ने बताया कि 12 जुलाई 2019 को अलग-अलग राज्यों के करीब 19 युवकों ने डालनवाला कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि संदीप सिंह और अंकित सिंह नाम के दो लड़कों ने मिडो प्लाजा राजपुर रोड पर विदेश में नौकरी लगवाने के लिए AS Inter National Tour and Travels के नाम से अपना ऑफिस खोला हुआ था. इन दोनों ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति के करीब ढाई साढ़े चार लाख तक रुपये और कई के पासपोर्ट भी लिए थे.

वहीं, पैसे देने के कुछ दिनों बाद भी जब युवक विदेश नहीं जा पाए तो वे देहरादून पहुंचे तो देखा कि ऑफिस पर ताला लगा है और आरोपियों को फोन भी बंद आ रहा था. इसके बाद उन्होंने संदीप और अंकित के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई.

पढ़ें-कोटद्वार: हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी बस, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

सीओ डालनवाला विवेक कुमार ने बताया की शुरुवाती जांच में पता चला कि संदीप और अंकित ने फर्जी डॉक्यूमेंट से पेन कार्ड और देहरादून में फर्जी नाम पते से अपने अपने पहचान पत्र बनाये. फिर इन डॉक्यूमेंट से फर्जी नाम पते के मोबाइल सिम और बैंक में अकाउंट खुलवाये. इसके बाद उन्होंने मिडो प्लाजा राजपुर रोड पर किराये का ऑफिस लेकर अपना AS Inter National Tour and Travels के नाम से ऑफिस खोला. उसके बाद फेसबुक और इश्तहार के जरिए विदेश में नौकरी दिलाने का प्रचार प्रसार किया. जिसको देखकर उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू समेत कई अन्य राज्यों के करीब 19 लड़कों ने इन लोगों से सम्पर्क किया. जिन्होंने आरोपियों को करीब 30 लाख रुपए दिए. लाखों रुपये मिलने के बाद दोनों अपना फोन बंद कर यहां से फरार हो गए.

वहीं, पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर आरोपियों के सही नाम और पते की जानकारी हासिल कर थाना मुखबिर की मदद से अमरोहा और मुरादाबाद से दोनों शातीर ठग संदीप(असली नाम संजीव सिंह) और अंकित (असली नाम आशीष कुमार) को गिरफ़्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details