उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BAMS Fake Degree Case: दो फर्जी बीएएमएस डॉक्टर गिरफ्तार, अब तक 22 आरोपी दबोचे गए - Dehradun police arrested two accused doctors

बीएएमएस फर्जी डिग्री मामले में देहरादून पुलिस ने दो आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. मामले में अब तक 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. एसटीएफ ने मामले में 36 फर्जी बीएएमएस डॉक्टर को चिन्हित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 4:33 PM IST

देहरादून: बीएएमएस फर्जी डॉक्टर मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दो फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. अब तक मामले में 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने एक आरोपी को भारूवाला और दूसरे आरोपी को डालनवाला से गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी डॉक्टर फर्जी बीएएमएस के अलावा मूल बीईएमएस की डिग्री से वर्तमान में प्रैक्टिस कर रहे थे. बता दें कि फर्जी डॉक्टर मामले में एसटीएफ ने 36 फर्जी बीएएमएस डॉक्टर को चिन्हित किया था. मामले में एसआईटी की टीम ने अन्य संदिग्ध आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है.

11 जनवरी 2023 को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बीएएमएस फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इस मामले में एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन इमरान सहित दो फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था. इमरान और इमलाख दोनों भाई कॉलेज के संचालक हैं. कालेज की आड़ में वह बीएएमएस और अन्य कोर्स की जाली डिग्रियां बेच रहे थे.

3 फरवरी को एसटीएफ ने हिस्ट्रीशीटर और इनामी इमलाख को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से बड़ी संख्या में जाली डिग्रियां और अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे. एसटीएफ की टीम ने मामले में 36 फर्जी डॉक्टरों को चिन्हित किया था. जिसके बाद एसएसपी ने एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. मामले में देहरादून नेहरू कॉलोनी थाना में पंजीकृत मुकदमा में विवेचना करते हुए अब तक 20 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:फर्जी बीएएमएस डिग्री मामले में 20वीं गिरफ्तारी, STF के हत्थे चढ़ा आसिफ अंसारी

आज थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने प्रकाश सिंह को डालनवाला और मसूद अहमद को भारूवाला से गिरफ्तार किया. अब तक पुलिस ने कुल 22 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तारी करने के बाद जेल भेजा जा चुका है.

नेहरू कॉलोनी सीओ अनिल जोशी ने बताया मुकदमे के विवेचना में एसआईटी की टीम ने संबंधित दो और चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. जिसके द्वारा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटक बेंगलुरु से फर्जी डिग्री प्राप्त कर भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में पंजीकरण कराया गया था. साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया. इस पूरे मामले में अब तक कुल 22 गिरफ्तारियां की जा चुकी है और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई है. गिरफ्तारी के लिए 3 टीम नियुक्त की गई है, जल्द ही अन्य फर्जी चिकित्सकों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details