उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी करेंसी नोट बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो सदस्य गिरफ्तार - क्राइम न्यूज देहरादून

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई थी. वहीं, पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए करीब 108 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपियों द्वारा घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल फोन की लोकेशन सीडीआर, आईडी प्राप्त करते हुए आरोपियों को देहरादून के पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया.

dehradun police arrested to members of Interstate gang
विदेशी करेंसी नोट बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़.

By

Published : Dec 28, 2021, 6:03 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विदेशी करेंसी नोट बदल कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली एनसीआर में 10 व मुंबई में 15 घटना को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही इन्होंने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी, मोबाईल और सिम के साथ ही सऊदी अरब की करेंसी नोट बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बता दें कि 25 दिसंबर को तिलकराम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 दिसंबर को एक महिला उनकी करनपुर देहरादून स्थित पार्लर की दुकान में आई. जिसने अपने पास सऊदी अरब देश की करेंसी रियाल के 50-50 रुपये के 1600 नोट होना बताया व अपने घर की स्थित का रोना- धोना कर उन्हें बदलने की मिन्नत की. जिसकी बातों में आकर पीड़ित ने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख करेंसी बदले तीन लाख रुपये महिला के बताये अनुसार ब्रहमपुरी आकर महिला और उसके साथ आये एक व्यक्ति को दिये. वहीं, उसके बाद जब देखा तो महिला व उसके साथ आये व्यक्ति द्वारा उसके साथ ठगी कर उसको अखबार की रद्दी देकर भाग गये.

वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर महिला और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए करीब 108 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपियों द्वारा घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल फोन की लोकेशन सीडीआर, आईडी प्राप्त करते हुए आरोपियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे फोनो के IMEI नम्बरों को रन कराया. वहीं, पुलिस को मोबाइल फोन पर लगे आईडी का पश्चिम बंगाल का होना पाया गया.

पढ़ें-रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी, मेरठ में शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार घटना स्थल पर आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को लगातार चेक किया गया, जिसके बाद पुलिस टीम को जानकारी मिली कि एक महिला और एक पुरुष पटेलनगर क्षेत्र में दिखाई दिये हैं. जिस पर पुलिस टीम द्वारा ब्रहमपुरी मे महिला पुरुष की तलाश करने पर ब्रहमपुरी से एक महिला रिपा व एक पुरुष जब्बार को गिरफ्तार किया गया. दोनों के कब्जे से घटना मे प्रयोग दो कीपैड फोन व दो स्मार्ट मोबाइल फोन तथा ठगी करने के लिए लाए गये साऊदी अरब की करेंसी रियाल 50-50 रुपये के 05 नोट बरामद किये गये.

एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया की इनका गिरोह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में रह रहे हैं. दोनों गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विदेशी करेंसी सऊदी अरब के नोट रियाल को बदलने को लेकर लोगों को लालच देकर ठगी करते हैं. इसके लिए गिरोह के महिला सदस्य को सऊदी अरब की करेंसी रियाल के पचास रूपये का नोट, जिसकी भारतीय रूपये में कीमत लगभग 950 रूपये है को लेकर विभिन्न दुकानों व घरों में भेजते हैं और लोगों से ठगी को अंजाम देते हैं. वहीं, इस गिरोह से संबंधित अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details