देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विदेशी करेंसी नोट बदल कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली एनसीआर में 10 व मुंबई में 15 घटना को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही इन्होंने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी, मोबाईल और सिम के साथ ही सऊदी अरब की करेंसी नोट बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
बता दें कि 25 दिसंबर को तिलकराम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 दिसंबर को एक महिला उनकी करनपुर देहरादून स्थित पार्लर की दुकान में आई. जिसने अपने पास सऊदी अरब देश की करेंसी रियाल के 50-50 रुपये के 1600 नोट होना बताया व अपने घर की स्थित का रोना- धोना कर उन्हें बदलने की मिन्नत की. जिसकी बातों में आकर पीड़ित ने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख करेंसी बदले तीन लाख रुपये महिला के बताये अनुसार ब्रहमपुरी आकर महिला और उसके साथ आये एक व्यक्ति को दिये. वहीं, उसके बाद जब देखा तो महिला व उसके साथ आये व्यक्ति द्वारा उसके साथ ठगी कर उसको अखबार की रद्दी देकर भाग गये.
वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर महिला और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए करीब 108 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और आरोपियों द्वारा घटना मे प्रयोग किये गये मोबाइल फोन की लोकेशन सीडीआर, आईडी प्राप्त करते हुए आरोपियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे फोनो के IMEI नम्बरों को रन कराया. वहीं, पुलिस को मोबाइल फोन पर लगे आईडी का पश्चिम बंगाल का होना पाया गया.