उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, बचने के लिए बनाया था पुलिस का फर्जी आईकार्ड - Dehradun Police Action

पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक तस्कर के पास से पुलिस का फर्जी आईकार्ड भी मिला है, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए फर्जी आईकार्ड बनाया था.

dehradun
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 11, 2022, 9:19 AM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर पुलिस ने स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक तस्कर के पास से पुलिस का फर्जी आईकार्ड भी मिला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए फर्जी आईकार्ड बनाया था. पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

एसएसपी द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने धर्मेन्द्र गालियान निवासी ग्राम रंगना थाना झिंझाना शामली, अर्जुन चौधरी और प्रभात को फ्लाई ओवर के नीचे टर्नर रोड कट के पास कोतवाली पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया.

पढ़ें-रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा

इनके कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक, 1 छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 6000 रुपए की नकदी, एक फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बरामद किया गया. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बड़ी चौकी इंचार्ज विवेक राठी ने बताया कि मुख्य आरोपी धर्मेंद्र की जेब से फर्जी आईकार्ड मिला, जिसमें पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश की मोहर लगी थी और कॉन्स्टेबल नंबर भी लिखा हुआ था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए फर्जी आईकार्ड बनाया था. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details