देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी क्रम में देहरादून पुलिस को बड़ी सफतला मिली है, जिसका देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि देहरादून पुलिस ने अलग-अलग थानों क्षेत्रों से एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरमाद हुए है.
पहला मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का:देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 19.05 ग्राम स्मैक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी को मुखबीर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड चंद्रमणी रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम उमेश शाही हैं.
पढ़ें-प्री वेडिंग शूट के बहाने बड़ी चोरी को दिया अंजाम, दो शातिर चोर गिरफ्तार
डोईवाला में दंपति गिरफ्तार: दूसरा मामला डोईवाला कोवताली क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने महिला और पुरुष को 55.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत साढे पांच लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला पिछले कुछ समय से अपने पति के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला सोना को गिरफ्तार किया.