देहरादूनःथाना नेहरू कॉलोनी पुलिस और एसओजी की टीम ने आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुलिस ने सरस्वती विहार डी ब्लॉक स्थित एक घर से दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से कई एटीएम कार्ड, 24 हजार रुपए, चेक बुक और सट्टा लगाने में इस्तेमाल अन्य सामग्री बरामद हुआ है. पुलिस की मानें तो आरोपी एक मैच में करीब 6 से 7 लाख रुपए का सट्टा लगवाते थे. अभी तो वो करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपए का सट्टा लगा चुके थे.
दरअसल, थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली थी कि सरस्वती विहार डी ब्लॉक स्थित एक घर में कुछ लोग आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं. जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी और एसओजी की टीम ने मकान पर दबिश दी. दबिश के दौरान मकान में 3 लोग मिले. जो मोबाइल पर मैच देखकर अलग-अलग फोन के जरिए अन्य लोगों से संपर्क कर सट्टेबाजी का काम कर रहे थे. साथ ही इसका लेखा जोखा रजिस्टर में भी लिख रहे थे. इसके बाद पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपी योगेश, नितिन और बबलूको गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़ंःIPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते बिहार के 5 छात्र गिरफ्तार, 70 लीटर अवैध शराब भी बरामद