उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Thief Arrest: 35 लाख के जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार, पहले भी खा चुका जेल की हवा - पूजा राठी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई

आखिरकार देहरादून पुलिस के हत्थे शातिर चोर चढ़ गया है. आरोपी ने देहरादून के मयूर विहार क्षेत्र में स्थित एक घर से लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया था. पुलिस की मानें तो आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.

Thief Arrest in Dehradun
देहरादून में चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2023, 5:45 PM IST

देहरादूनःरायपुर पुलिस ने मयूर विहार क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में एक शातिर चोर को सहारनपुर से दबोचा है. आरोप के पास एक लाख रुपए नकदी और 35 लाख रुपए के हीरे व सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. पुलिस की मानें तो आरोपी इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इसके बावजूद भी आरोपी बाज नहीं और फिर से चोरी करने लगा. अब फिर से पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

दरअसल, बीती 11 फरवरी को पूजा राठी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि 6 फरवरी को वो रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हरियाणा गए हुए थे. जब, 11 फरवरी को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. जब उन्होंने अंदर जाकर आलमारी चेक की तो हीरे, सोने और चांदी की ज्वैलरी समेत नकदी गायब थी. जिसे देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई.

वहीं, पुलिस की टीम ने करीब 140 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें घटना से पहले लगातार तीन दिनों तक एक संदिग्ध व्यक्ति आता जाता हुआ नजर आया. जिसका सत्यापन न्यायालय से करने पर पाया कि शमशाद वर्तमान में जमानत पर चल रहा है. इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली की शमशाद घटना से पहले मयूर विहार क्षेत्र में आया था. जिसके बाद टीम सूचना के आधार सहारनपुर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शमशाद के कब्जे से हीरे और सोने के आभूषण (कीमत 35 लाख रुपए), एक लाख रुपए की नकदी बरामद की गई.
ये भी पढ़ेंःसैन्य अधिकारी की नाबालिग बेटी से रेप और बेटे के साथ कुकर्म, आरोपी को खोज रही पुलिस

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी इससे पहले मयूर विहार क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता था. जिस कारण मयूर विहार के आने-जाने वाले सभी रास्तों की अच्छी जानकारी थी. इससे पहले भी भी शमशाद ने मयूर विहार में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल था. इसके अलावा आरोपी ने हरियाणा के यमुनानगर में भी चोरी की थी. इस मामले में पुलिस यमुनानगर कोर्ट में ले गई थी. जहां से वो दिसंबर 2022 में छूटा था. जेल से छूटने के बाद उसने सहारनपुर में ही कई बार अलग-अलग जगहों पर चोरी का प्रयास किया था, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा.

इसके बाद आरोपी शमशाद मयूर विहार क्षेत्र पहुंचा और किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अलग-अलग जगहों पर रेकी की. इसी कड़ी में मयूर विहार स्थित पूजा राठी के मकान में धावा बोला. इसके लिए आरोपी ने दरवाजे का सेंट्रल लॉक लोहे की छैनी से तोड़ा फिर अंदर दाखिल हुआ. आलमारी में रखे हीरे, सोने के जेवरात और रुपए समेटकर चलता बना. आरोपी ने चोरी के आभूषण को मयूर विहार खाले में स्थित झाड़ी में छुप दिया था. फिर आईएसबीटी के रास्ते अपने घर सहारनपुर उत्तर प्रदेश चला गया था.
ये भी पढ़ेंःकार्ड बदलकर लोगों को लगाते थे चूना, 45 एटीएम कार्ड के साथ दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details