उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शक के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने 13 मई की रात में अपनी पत्नी सवाना की गला दबाकर हत्या कर दी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरेनेशन अस्पताल भिजवाया था. साथ ही इस संबंध में आरोपी चंगेज खान के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कर दिया था.

Dehradun police
शक के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 14, 2022, 6:43 PM IST

देहरादून:कोतवाली पटेलनगर पुलिस पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने एक घंटे में आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 13 मई की रात में अपनी पत्नी सवाना की गला दबाकर हत्या कर दी थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरेनेशन अस्पताल भिजवाया था. साथ ही इस संबंध में आरोपी चंगेज खान के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कर दिया था.
पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त, बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों की 'No Entry'

थाना पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी चंगेज खान ने पूछताछ में बताया गया कि मेरी पत्नी सवाना अपने मोबाइल फोन से लूडो खेलती थी और किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बात भी करती थी. जिसे लेकर मैंने उसे कई बार मना भी किया लेकिन वह नहीं मानी. वहीं, 13 मई की रात को गुस्से में आकर मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. ऐसे में आरोपी को आईएसबीटी से गिरफ्तार गया था. चंगेज खान को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details