उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आठ छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने किया निलंबित - देहरादून थाना प्रेमनगर पुलिस

देहरादून थाना प्रेमनगर पुलिस ने मारपीट मामले में सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मामले में शामिल आठ छात्रों को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी व बीएफआईटी कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 9:47 AM IST

देहरादून: पुलिस ने शांति भंग करने पर सख्त कार्रवाई की है. मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र सारंग गिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही उत्तरांचल यूनिवर्सिटी व बीएफआईटी कॉलेज द्वारा 8 छात्रों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

बता दें कि 27 अप्रैल को आयुष सक्सेना छात्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी की उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर के गेट नंबर-2 के पास उसके अन्य साथियों पर अभिनव मलिक और उसके साथियों द्वारा मारपीट की गयी. घटना में पीड़ित और साथियों को काफी चोटें आयी हैं. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर सारंग गिल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पढ़ें-हरिद्वार में आपस में भिड़ गए लघु व्यापारियों के गुट, VIRAL वीडियो में देखिए हंगामा

थाना प्रेमनगर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि पुलिस द्वारा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर के बीबीए द्वितीय वर्ष छात्र अभिनव मलिक,बीबीए प्रथम वर्ष दिव्यांश बालियान,बीफार्म द्वितीय वर्ष सारंग गिल,बीबीए एलएलबी तृतीय सक्षम,बीबीए तृतीय वर्ष मन्नत चौधरी,बीसीए द्वितीय वर्ष हिमांशु तोमर,बीटेक सीएसई तृतीय वर्ष रक्षित गहलोत और बीएफआईटी कॉलेज सुद्धोवाला में पढ़ रहे रितिक गुजर्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए कॉलेज को रिपोर्ट भेजी गई. जिस पर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी और बीएफआईटी कॉलेज द्वारा छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है. जांच के बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details