उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rash Driving in Dehradun: 'धूम' स्टाइल में दौड़ा रहे थे कार, रैश ड्राइविंग में 8 युवक-युवतियां गिरफ्तार

मंगलवार की देर रात थाना राजपुर पुलिस ने राजपुर-मसूरी हाईवे पर रैश ड्राइविंग करने और हुड़दंग मचाने के आरोप में 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने उनके वाहनों को भी सीज कर लिया. आज इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 12:23 PM IST

देहरादून:इन दिनों उत्तराखंड पुलिस सड़कों पर बाइक और अन्य वाहनों से स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक-युवतियों पर नकेल कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने राजपुर-मसूरी हाईवे पर कार से रैश ड्राइविंग करते और हुड़दंग मचाने वाले 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के वाहन भी सीज कर लिये हैं.

रील्स बनाने का ट्रेंड: बता दें कि आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने का ट्रेंड चल रहा है. सोशल मीडिया पर लाइक और व्यू पाने की चाहत में अक्सर युवा अपनी बाइक और कार से सड़कों पर स्टंटबाजी करते नजर आते हैं, जिससे ना सिर्फ उनकी जान को खतरा है, बल्कि राहगीरों को भी इससे परेशानी होती है. इसके साथ ही ये लोग यातायात नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ उत्तराखंड यातायात पुलिस पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया हुआ है.
ये भी पढ़ें:Traffic Police Action: रिल्स के लिए स्टंट करना पड़ा भारी, 6 माह के लिए ड्राइविंग पर बैन, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

रैश ड्राइविंग करने वाले 8 युवक युवतियां अरेस्ट: इसी कड़ी में बीती देर रात राजपुर रोड पर कार के साथ रैश ड्राइविंग करना और हुड़दंग मचाना 8 युवक-युवतियों को भारी पड़ गया. देहरादून पुलिस ने इन 8 आरोपियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एसएसपी ने जिले में रैश ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग और सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि रैश ड्राइविंग के खिलाफ देहरादून पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसएसपी के निर्देश पर रैश ड्राइविंग करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने रैश ड्राइविंग करने वाले 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहनों को सीज कर लिया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details