देहरादून:इन दिनों उत्तराखंड पुलिस सड़कों पर बाइक और अन्य वाहनों से स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवक-युवतियों पर नकेल कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने राजपुर-मसूरी हाईवे पर कार से रैश ड्राइविंग करते और हुड़दंग मचाने वाले 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के वाहन भी सीज कर लिये हैं.
रील्स बनाने का ट्रेंड: बता दें कि आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने का ट्रेंड चल रहा है. सोशल मीडिया पर लाइक और व्यू पाने की चाहत में अक्सर युवा अपनी बाइक और कार से सड़कों पर स्टंटबाजी करते नजर आते हैं, जिससे ना सिर्फ उनकी जान को खतरा है, बल्कि राहगीरों को भी इससे परेशानी होती है. इसके साथ ही ये लोग यातायात नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. ऐसे ही लोगों के खिलाफ उत्तराखंड यातायात पुलिस पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया हुआ है.
ये भी पढ़ें:Traffic Police Action: रिल्स के लिए स्टंट करना पड़ा भारी, 6 माह के लिए ड्राइविंग पर बैन, पुलिस ने निकाली हेकड़ी