उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेटर अभिमन्यु के घर डकैती मामले में सातवां आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - देहरादून ने बदमाश को गिरफ्तार किया

इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. कुल आठ बदमाशों ने मिलकर अभिमन्यु ईश्वरन के घर पर डकैती डाली थी.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 3, 2020, 6:54 PM IST

देहरादून: बंगाल क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन के घर में बीते साल 22 सितंबर को हुई डकैती के मामले में देहरादून पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम फहीम है, जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. फहीम को यूपी के मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में छह आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन फहीम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. अभी इस मामले में शुक्ला नाम का एक और बदमाश फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

सातवां आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे.

पुलिस के मुताबिक, यूपी के मुरादाबाद से पकड़ा गया फहीम का लंबा-चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है. वह शातिर किस्म का बदमाश है. उसके खिलाफ यूपी के कई जिलों में हत्या और डकैती जैसी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

पढ़ें-पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर एक घंटे तक लड़ते रहे डॉक्टर और दारोगा, जानिए वजह

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक और अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन पुलिस को बताया कि फहीम ने ही सबसे ज्यादा समय तक चाकू दिखाकर उन्हें डराया था.

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अभी इस मामले में संलिप्त आठवां आरोपी शुक्ला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है. पहले से ही वांटेड चल रहे अपराधी किसी तरह की बड़ी घटना को अंजाम न दे सके. इसको लेकर पुलिस बड़े स्तर पर अभियान चला रही है, जल्द अन्य वारदातों से जुड़े आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें-सरकार ने व्यवसायिक वाहन संचालकों के खाते में डाले 1000 रुपए, संचालक बोले- ऊंट के मुंह में जीरा

बता दें कि 23 सितंबर 2019 की रात को राजपुर रोड स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक व बंगाल क्रिकेट टीम खिलाड़ी अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन के घर हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोला था. इस दौरान उन्होंने चार करोड़ रुपए से ज्यादा की डकैती की थी. इस मामले में पुलिस पहले ही मास्टरमाइंड ठाकुर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सातवें आरोपी फहीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, आठवां आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details