उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदमाशों का 'खेल' पुलिस ने किया फेल, WELLDONE DOON POLICE

बताया जा रहा है कि गिरोह के सभी सदस्य यूपी के सहारनपुर जिले के रहने वाले है. ये गिरोह देहरादून और ऋषिकेश में कई बड़े व्यापारियों को लूटने के इरादे से आए थे. लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 3, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:56 PM IST

देहरादून: पुलिस अगर सतर्कता से काम करे तो लूट तो दूर की बात है...चोरी भी किसी इलाके में नहीं हो सकती है. इस बार कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है देहरादून पुलिस ने. देहरादुन पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसके निशाने पर शहर के बड़े व्यापारी थे. ये गिरोह व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इस गिरोह के सभी सदस्य बेहद शातिर किस्म के बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के सदस्य पहले फर्जी डेड कंपनी का मालिक बनकर उद्योगपतियों से संपर्क करते हैं. फिर से कंपनी का सामान आधे दाम पर बेचने की डील करते थे. इसके बाद व्यापारी जब इनके जाल में फंस जाता था तो ये उसे कैश लेकर बुलाते थे और जब व्यापारी कैश लेकर आते तो योजना बनाकर उसे लूट लेते थे.

बदमाशों का 'खेल' पुलिस ने किया फेल

पढ़ें- कैदी की आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पुलिस के मुताबिक सहारनपुर से आए ये सभी सात बदमाश ऋषिकेश और देहरादून में ज्वेलर्स के यहां लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने सातों बदमाशों को नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक तमंचा, मैगजीन और दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं.

पढ़ें- VIDEO: जंगल सफारी में हाथी ने रोकी पर्यटकों की सांसें, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि योजना के मुताबिक इस गिरोह ने पहले ऋषिकेश में ज्वेलर्स को लूटने का प्रयास किया था. लेकिन उसमें ये सफल नहीं हो पाए. इसके बाद इस गिरोह का दूसरा शिकार देहरादून का एक व्यापारी था, जिससे पांच करोड़ रुपए के बदले ढाई करोड़ रुपये लेने की बात चल रही थी, लेकिन पुलिस ने इनके इस प्लान को भी फेल कर दिया और समय रहते सातों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jan 3, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details