उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून सपेरा बस्ती का सरपंच साढ़े सात किलो गांजे के साथ गिरफ्तार, पत्नी भी पकड़ी गई

देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सपेरा बस्ती के सरपंच विजय नाथ और उसकी पत्नी विनीता नाथ को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं. पुलिस को उनके पास के बड़ी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 5:28 PM IST

देहरादून: रायपुर थाना पुलिस ने सपेरा बस्ती का सरपंच और उसकी पत्नी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब सात किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. इस गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि हाल ही उन्होंने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया था. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सपेरा बस्ती के सरपंच और उसकी पत्नी के बारे में भी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की. साथ ही पुलिस सरपंच विजय नाथ और उसकी पत्नी विनीता नाथ पर नजर रख रही थी.
पढ़ें-डीडीहाट का हीरा देवी हत्याकांड: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लूट के बाद की थी हत्या

पुलिस ने बताया कि जैसे उन्हें आरोपियों के बारे में सटीक जानकारी मिली, उन्होंने दोनों को सपेरा बस्ती के पास शांति विहार पुलिया रायपुर रोड से सात किलो 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दंपति के खिलाफ रायपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि विजय नाथ अपनी पत्नी के साथ मिलकर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करता है. आरोपी उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के अलावा यूपी के बरेली और मुरादाबाद से भी अफीम व गांजा मगंवाता है. जिससे उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है. सरपंच होने के नाते उन पर कोई शक नहीं करता. इसलिए आज तक दोनों पकड़े नहीं गये. दोनों आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details