देहरादून:हरिद्वार में खनन पट्टा दिलाने के नाम पर दो करोड़ 35 लाख रुपये हड़पने वाले एक आरोपी को पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
25 जुलाई 2021 को वसीम जैदी मैसर्स इंडो पेस मल्टी इंफ्रा लिमिटेड ने तहरीर दी थी कि आरोपी संदीप चौधरी निवासी व्यू रेजीडेंसी मूल निवासी लाजपतनगर गाजियाबाद सहित चार आरोपियों ने उन्हें पांच साल के लिए खनन पट्टा दिलाने का झांसा देकर रुपये हड़प लिए. जब पीड़ित द्वारा अपने रुपए वापस मांगें गए तो आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे और जब पीड़ित द्वारा रकम वापसी को लेकर दबाव बनाया गया तो आरोपियों ने धमकी देनी शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः चोरों ने किया बैंक का स्ट्रॉंग रूम तोड़ने का प्रयास, मॉडेम और राउटर ले उड़े
जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित संदीप चौधरी सहित आशीष मंडल मेसर्स माइंस एंड मिनरल्स निवासी फ्रीडम पार्क गुरुग्राम हरियाणा, अमित भारद्वाज मैसर्स हरेराम इंटरप्राइजेज देहरादून और मुन्ने खान निवासी अजबपुर मस्जिद, जाकिरनगर, दक्षिणी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपियों की ग्रिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. लेकिन. आरोपी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचते रहे. जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी संदीप को हरिद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. साथ ही फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.