देहरादूनःरायपुर पुलिस ने महादेव फ्यूल लाडपुर पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को घटना में शामिल बाइक और लूट की 4 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने आरोपी नितिन कुमार को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
घटना के मुताबिक, 21 दिसंबर को भुवनेश्वर बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दूवाला, देहरादून ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 8 दिसंबर को महादेव फ्यूल लाडपुर पर सफेद रंग की यामाहा बाइक पर एक युवक आया और पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 18 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की.