उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कुख्यात भू माफिया ताजदीन समेत पांच बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई - देहरादून में भू माफिया गिरफ्तार

Land mafia Tajdin arrested in gangster act देहरादून पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. देहरादून जिले के पुलिस कप्तान का कहना है कि भू माफियाओं को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा. भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. Land fraud in Dehradun

land fraud in dehradun
देहरादून अपराध समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 8:57 AM IST

देहरादून:देहरादून में जमीन की धोखाधड़ी के मामले बेहद बढ़ गए हैं. पुलिस ने भी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. दून पुलिस ने जमीनों की धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों में लिप्त पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. बड़ी बात ये है कि इन आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट किया गया है. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

लैंड माफिया ताजदीन समेत 5 अरेस्ट:देहरादून SSP के आदेश पर पुलिस ने भू माफिया और अन्य अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पटेल नगर पुलिस ने कार्रवाई की है. भू माफिया ताजदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. ताजदीन की गैंग के 4 बदमाश भी अरेस्ट किए गए हैं. ताजदीन और उसकी गैंग के ऊपर जमीन की धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. ताजदीन इतना शातिर अपराधी है कि उस पर पटेलनगर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है. पटेल नगर पुलिस ने ताजदीन और उसकी गैंग के चार सदस्यों को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण:गैंगस्टर ताजदीन सलीम अहमद का बेटा है. ये अपराधी देहरादून जिले के मेहूंवाला माफी थाना पटेलनगर इलाके में रहता है. ताजदीन की उम्र 46 साल है. इसकी गैंग का मोहम्मद आरिफ शब्बीर का बेटा है और ये भी इसी इलाके का रहने वाला है. आरिफ की उम्र 41 साल है. ताजदीन की गैंग का जो दूसरा बदमाश गिरफ्तार हुआ है उसका नाम अब्दुल कादिर है. अब्दुल कादिर अब्दुल अजीज का बेटा है. ये भी ताजदीन के ही इलाके का निवासी है. अब्दुल कादिर की उम्र 41 साल है.

ताजदीन की गैंग का जो तीसरा बदमाश पकड़ा गया है उसका नाम आबिद है. आबिद, अब्दुल कादिर का भाई है. इसकी उम्र 40 साल है. ताजदीन की गैंग का जो चौथा अपराधी पकड़ा गया है उसका नाम मोहम्मद आदिल है. आदिल, अब्दुल वहीद का बेटा है. ये भी ताजदीन के इलाके में ही रहता है. आदिल की उम्र 43 साल है.

गैंगस्टर भू माफिया ताजदीन को पकड़ने वाली पुलिस टीम:भू माफिया ताजदीन और उसकी गैंग के चार बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में पटेल नगर पुलिस की टीम के 6 सदस्य शामिल थे. टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक संजीत कुमार कर रहे थे. संजीत कुमार आईएसबीटी चौकी के प्रभारी हैं. संजीत के साथ भू माफिया को पकड़ने के ऑपरेशन में उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सुनीत कुमार, कांस्टेबल आबिद अली, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश और कांस्टेबल विनोद बचकोटी शामिल थे.

देहरादून को भू माफिया का गढ़ नहीं बनने देंगे:देहरादून जिले के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि वो जिले को भू माफिया का गढ़ नहीं बनने देंगे. पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कहा कि भू माफिया को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार और फरार भू माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Action on Land Mafia: देहरादून पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 13 भू-माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त

उत्तरकाशी के शख्स को लूटने वाले गिरफ्तार: पटेल नगर पुलिस ने बकरी मंडी दिखाने के बहाने उत्तरकाशी के शख्स को लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. भगवान सिंह बकरी खरीदने देहरादून आए थे. ISBT के पास उन्हें स्कूटी सवार दो व्यक्ति मिले. दोनों ने भगवान सिंह को झांसा दिया कि उनके पास बकरियां हैं और वो उन्हें बेच देंगे.

दोनों जालसाजों के झांसे में आकर भगवान सिंह उनकी स्कूटी में बैठ गए. भगवान सिंह का आरोप है कि दोनों स्कूटी सवार उन्हें शकुंतला एन्क्लेव के अंदर एक खाली कमरे में ले गए. वहां उनके साथ मारपीट करते हुए 45 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर भाग गए. पुलिस ने भगवान सिंह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के नाम सतबीर उर्फ मलाई और अजहर उर्फ सोनू है. लुटेरों के तीसरे साथी अमजद उर्फ भूरा की तलाश जारी है.

Last Updated : Nov 2, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details