देहरादून:देहरादून में जमीन की धोखाधड़ी के मामले बेहद बढ़ गए हैं. पुलिस ने भी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. दून पुलिस ने जमीनों की धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों में लिप्त पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है. बड़ी बात ये है कि इन आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट किया गया है. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
लैंड माफिया ताजदीन समेत 5 अरेस्ट:देहरादून SSP के आदेश पर पुलिस ने भू माफिया और अन्य अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पटेल नगर पुलिस ने कार्रवाई की है. भू माफिया ताजदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. ताजदीन की गैंग के 4 बदमाश भी अरेस्ट किए गए हैं. ताजदीन और उसकी गैंग के ऊपर जमीन की धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. ताजदीन इतना शातिर अपराधी है कि उस पर पटेलनगर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है. पटेल नगर पुलिस ने ताजदीन और उसकी गैंग के चार सदस्यों को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों का विवरण:गैंगस्टर ताजदीन सलीम अहमद का बेटा है. ये अपराधी देहरादून जिले के मेहूंवाला माफी थाना पटेलनगर इलाके में रहता है. ताजदीन की उम्र 46 साल है. इसकी गैंग का मोहम्मद आरिफ शब्बीर का बेटा है और ये भी इसी इलाके का रहने वाला है. आरिफ की उम्र 41 साल है. ताजदीन की गैंग का जो दूसरा बदमाश गिरफ्तार हुआ है उसका नाम अब्दुल कादिर है. अब्दुल कादिर अब्दुल अजीज का बेटा है. ये भी ताजदीन के ही इलाके का निवासी है. अब्दुल कादिर की उम्र 41 साल है.
ताजदीन की गैंग का जो तीसरा बदमाश पकड़ा गया है उसका नाम आबिद है. आबिद, अब्दुल कादिर का भाई है. इसकी उम्र 40 साल है. ताजदीन की गैंग का जो चौथा अपराधी पकड़ा गया है उसका नाम मोहम्मद आदिल है. आदिल, अब्दुल वहीद का बेटा है. ये भी ताजदीन के इलाके में ही रहता है. आदिल की उम्र 43 साल है.