उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2500 के इनामी बंटी-बबली गिरफ्तार, नाम बदलकर का रहे थे मौज - देहरादून क्राइम न्यूज

देहरादून पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार चल रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों नाम बदलकर दिल्ली और ऋषिकेश में आम जिंदगी जी रहे थे.

fraud case
fraud case

By

Published : Jan 2, 2021, 8:25 PM IST

देहरादूनः राजधानी पुलिस ने ढाई हजार के इनामी बंटी-बबली को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लंबे वक्त से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे. आज आरोपी दंपती को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. दोनों पर एक शख्स को लाखों का चूना लगाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति दिल्ली में रह रहा था, जबकि पत्नी ऋषिकेश में नाम बदलकर आम जिंदगी जी रही थी.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 7 अप्रैल 2019 को पटेलनगर निवासी दिनेश्वर पंडित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. कि गौरव और उसकी पत्नी सरोज ने कारगी ग्रांट में लोन पर चल रहे मकान को उसे बेच दिया. जब पीड़ित को मामले की हकीकत मालूम हुई तो दंपति ने रुपए देने से मना कर दिया और अंडरग्राउंड हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर गौरव गुप्ता और उसकी पत्नी सरोज गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. तब से पुलिस इन दोनों की तलाश में थी. कुछ वक्त बाद एसएसपी ने दोनों के ऊपर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

पढ़ेंः DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पटेलनगर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. मुखबिर और सर्विलांस की मदद से गौरव गुप्ता की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया. आरोपी दिल्ली में गौरव सिंघल बनकर रह रहा था.

श्वेता चौबे ने बताया कि गौरव गाजियाबाद में एक कपड़े की दुकान को किराए पर लेकर चला रहा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसकी पत्नी सरोज को ऋषिकेश आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया. सरोज ऋषिकेश में नीरू उर्फ प्राची के नाम से रह रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details