देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत सरेआम शराब पीकर हडुदंग करने वाले चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें तीन छात्र UPES और एक छात्र UIT से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी छात्रों को आज न्यायालय में पेश किया. थाना प्रेमनगर पुलिस लगातार शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
एसएसपी ने हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. जिसके लिए पूरू जनपद में अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में थाना प्रेम नगर ने हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की. गठित पुलिस टीम ने स्टेन्जा हॉस्टल के बाहर पौंधा में सड़क सरेआम शराब पीकर हडुदंग करते हुये चार छात्रों को गिरफ्तार किया. इसके बाद छात्रों से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि तीन छात्र UPES बिधौली और एक UIT केहरी गांव देहरादून का है. छात्रों का मेडिकल करवाया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायालय पेश किया गया.