देहरादून: पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपी सहित एक किशोर को चोरी के मामले में निरंजनपुर मंडी के पीछे से गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी किशोर के कब्जे से अलग-अलग घटनाओ में चोरी किए गए. लाखों रुपए के आभूषण बरामद किए गए है. वहीं, मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
वही, दूसरा खुलासा नगर कोतवाली पुलिस ने किया. पुलिस ने चोरी के करीब डेढ़ लाख रुपए का आई फोन 13 प्रो मोबाइल के साथ एक शातिर आरोपी को इन्नामुल्ला बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया. एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है. 8 अगस्त को प्रदीप कुमार निवासी तेलपुर, मेहूंवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और बच्चे घर पर ताला लगाकर बाहर गए थे. इस दौरान अज्ञात चोर ने घर की दीवार फांदकर घर के अंदर अलमारी में रखे लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए.
ये भी पढ़ें:चंदन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को भेजा जेल
पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास और आने जाने वाले मार्गों में लगे करीब 35 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त निरंजनपुर मंडी के पीछे ग्राउंड में बैठे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर निरंजनपुर मंडी के पीछे मैदान से चार लोगों को गिरफ्तार किया.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से महावीर सिंह, अनुज, विपिन और एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए करीब साढ़े तीन लाख के आभूषण बरामद किए. वहीं, एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया. साथ ही दूसरा मामला कोतवाली पुलिस ने इन्नामुल्ला बिल्डिंग के पास पीड़ित की सूचना पर अभियुक्त उवैद को चोरी के मोबाइल फोन 13 प्रो के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में पहले से 5 मुकदमे पंजीकृत हैं. साथ ही अन्य थानों से भी आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है.