देहरादून: राजधानी देहरादून की थाना रायपुर पुलिस ने लाखों की चोरी की खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की नकदी और घटना में प्रयोग दो मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को सहस्रधारा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें, बीते रोज (16 दिसंबर) को रायपुर थाना क्षेत्र के नथुवावाला निवासी सुनील कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 दिसंबर की रात में चोरों ने चक्की नं 4 स्थित उनके मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोर मेडिकल स्टोर से नकदी और अभिलेख चोरी हुए हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.