उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 लाख का कर्ज उतारने के लिए बना बुकी, IPL मैच में सट्टा लगाते 8 को दबोचा - देहरादून न्यूज

देहरादून पुलिस ने इस दिनों आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले (बुकी) के खिलाफ अभियान चला रखा है. पुलिस ने शुक्रवार को देहरादून से आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले बुकी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

dehradun
dehradun

By

Published : Oct 1, 2021, 5:00 PM IST

देहरादून: पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा वाले (बुकी) सहित 8 लोगों को कबाड़ी बाजार स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से 10 मोबाइल फोन, एक सट्टा रजिस्टर, एक पैन, सट्टे से प्राप्त धनराशि और 1.34 लाख रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बुकी ने बताया कि उसके ऊपर 20 लाख रुपए का कर्ज है. इसीलिए वो इस धंधे में आया है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस बीते कुछ दिनों से शहर में अभियान चला रखा था. इसी के तहत शुक्रवार को पटेल नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कबाड़ी बाजार में स्थित एक घर में जुआ खेला जा रहा है.

8 सट्टेबाज पकड़े गए

पढ़ें-रुड़की में मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा, दास्तां सुनकर आपको आएगी शर्म

सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त घर में छामा मारा तो वहां पर चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मौके से बुकी सौरभ जायसवाल उर्फ लक्की सहित कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.

बुकी द्वारा 07 अन्य लोगों को क्रिकेट एक्सचेंज एप के माध्यम से लाइव लाइन लेकर आनलाइन सट्टा लगाते पाया गया, जिनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन,1,34,000 रुपये नकद, 01 रजिस्टर और 01 पेन बरामद हुआ.

एएसपी हिमांशु वर्मा ने बताया बुकी सौरभ जायसवाल उर्फ लक्की पिछले 04 वर्षों से अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा लगाने का काम कर रहा है. यह लोग एप क्रिकेट एक्सचेंज के माध्यम से क्रिकेट मैच को ऑनलाइन लाइव लेकर सट्टा लगाते हैं. 20 ओवर के मैच में 03 सेशन के हिसाब से मैच पर सट्टा लगाया जाता है. यह लोगों को पहले सेशन में 01 से 06 व दूसरे से 06-10 व तीसरे सेशन में 15-20 ओवर के हिसाब से सट्टा खिलाते हैं.

पढ़ें-रुड़की में 6 टप्पेबाजों को पुलिस ने दबोचा, सोने-चांदी के आभूषण हुए बरामद

सेशन में टीम द्वारा रन बनाने व न बनाने पर पैसे लगते हैं. जीतने पर ग्राहक द्वारा जो पैसा लगाया जाता है उसके बदले दोगुने पैसे मिलते हैं. भाव में अलग-अलग हिसाब से पैसा मिलता है. जिस समय पुलिस ने घर पर छापा मारा उस समय चेन्नई पसंदीदा टीम थी. क्योंकि उसकी स्थिति मजबूत थी, उसके ऊपर 10 हजार लगाने पर ग्राहक को 600 रुपए अतिरिक्त मिलते हैं, यदि ग्राहक 07 के भाव से पसंदीदा टीम हैदराबाद पर 700 लगाता तो उसे जीतने पर 300 से 700 रुपए के बदले 10 हजार रुपए अतिरिक्त मिलते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details