उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने ड्रग्स पैडलर को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद - देहरादून प्रतिबंधित दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने नशे के कैप्सूल के साथ एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1360 प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 10:09 PM IST

देहरादून: रायपुर पुलिस ने एक ड्रग्स पैडलर को रायपुर रोड से आईआरडीई तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पैडलर के कब्जे से 1360 नशे की TRAKEM SPASMO PLAS कैप्सूल बरामद किए हैं. आरोपी देहरादून जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में नशे की कैप्सूल की सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

थाना रायपुर पुलिस लगातार नशा तस्करी और बिक्री के रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने 3 अप्रैल 2023 को दो आरोपी रियाजुद्दीन और विक्टर डेनियल को नशे की 288 कैप्सूल DICYCLOMINE और 1170 गोलियां ALPROZOLAM के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होने नशे की कैप्सूल और गोलियां राहुल जैन नाम के व्यक्ति से खरीदे हैं. राहुल जैन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नशे की गोलियां और कैप्सूल की सप्लाई करता है.
ये भी पढ़ें:रुड़की में बेखौफ बदमाश, लिफ्ट के बहाने कार सवार से दिनदहाड़े की लूटपाट

सूचना पर थाना रायपुर ने राहुल जैन की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल जैन को रायपुर रोड पर आरआईडीई तिराहा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1380 प्रतिबंधित कैप्सूल (480 PYEE VON PLAS, 480 SPASMAXX, 400 TRAKEM SPASMO PLAS) बरामद किए.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया आरोपी राहुल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राजीव जुयाल मार्ग थाना पटेल नगर में रहता है. उसने होम लोन लेकर वहां मकान बनाया है. वह काफी समय से मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति से नशे की कैप्सूल लेता था. वह इन नशीले कैप्सूल को देहरादून के विभिन्न स्थानों पर बेचता था. राहुल रियाजुद्दीन और विक्टर डेनियल को भी नशे की गोलियां और कैप्सूल सप्लाई किया करता था, उन दोनों के जेल जाने से नशे की कारोबार रायपुर में बंद हो गया था, जिसके लिए आरोपी नये व्यक्तियों को सामान बेचने के लिये तैयार करने और नशे की कैप्सूल देने के लिए रायपुर आ रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details