उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 12 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर चोर भी चढ़े हत्थे

दून पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने ने महाराणा पार्क हरिद्वार रोड के पास से एक आरोपी को 124.80 ग्राम स्मैक के साथ गिफ्तार किया. एसएसपी ने स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 7:16 PM IST

देहरादून: नशे के खिलाफ अभियान (anti drug campaign) के तहत कोतवाली पटेल नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली (Kotwali Patel Nagar Police got big success) है. पुलिस ने ₹12 लाख कीमत की 124.80 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त आरिफ को चेकिंग के दौरान महाराणा पार्क हरिद्वार रोड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी देहरादून में शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं और औद्योगिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को स्मैक बेचता था. एसएसपी ने स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की है.

वहीं, दूसरा मामले में रायवाला पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने रायवाला क्षेत्र से 10 लाख कीमत की चोरी के ट्रैक्टर ट्राली को सहारनपुर बॉर्डर से बरामद किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी में से एक भगवानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है. साथ ही दोनों आरोपी पूर्व में चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुके है.
ये भी पढ़ें:मरोड़ाघाटी के समीप 200 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत

मामले में 10 अक्टूबर को संदीप नेगी ने अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया कि की उनका ट्रैक्टर ट्रॉली शिवांगी ट्रेडर्स दुकान छिद्दरवाला चौराहा से चोरी हो गया. तहरीर पर थाना रायवाला ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वहीं, गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. जिसके बाद पता चला कि घटना की रात अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली को मोटरसाइकिल से रेकी कर हरिद्वार की ओर ले गए.

पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए सहारनपुर, भगवानपुर, मंडावर बार्डर आदि क्षेत्रों में दबिश दी. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर बॉर्डर से शाकिर उर्फ गूंगा और अकील को ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा आरोपी अकील भगवानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ पहले भी गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details