देहरादून: नशे के खिलाफ अभियान (anti drug campaign) के तहत कोतवाली पटेल नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली (Kotwali Patel Nagar Police got big success) है. पुलिस ने ₹12 लाख कीमत की 124.80 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त आरिफ को चेकिंग के दौरान महाराणा पार्क हरिद्वार रोड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी देहरादून में शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं और औद्योगिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को स्मैक बेचता था. एसएसपी ने स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
वहीं, दूसरा मामले में रायवाला पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने रायवाला क्षेत्र से 10 लाख कीमत की चोरी के ट्रैक्टर ट्राली को सहारनपुर बॉर्डर से बरामद किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी में से एक भगवानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है. साथ ही दोनों आरोपी पूर्व में चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुके है.
ये भी पढ़ें:मरोड़ाघाटी के समीप 200 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत