देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक को 116 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से ₹2200, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
एसएसपी के आदेश पर नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पटेलनगर थाना द्वारा गठित टीम ने आज सुबह आरोपी अनुज कुमार को गश्त के दौरान माता मंदिर तिराहा के पास भण्डारीबाग से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 10 लाख कीमत की 116 ग्राम स्मैक, नकद 2200 रुपये और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें:ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर से भिड़ी बाइक, युवक की मौत
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी अनुज अपने मित्र मोनू के साथ मिलकर लॉकडाउन से पहले हरियाणा और चंडीगढ़ से शराब की तस्करी का कार्य किया करता था. जिसे वह दोनों अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किया करते थे, लेकिन लॉकडाउन में बॉर्डर पर वाहनों चेकिंग होने के चलते उन्होंने यह काम छोड़ दिया था.
उसके बाद दोनों ने स्मैक तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया. स्मैक को मोनू बरेली और अन्य स्थानों से लेकर आता है, जिसे वह देहरादून और अन्य पर्यटन स्थलों पर सप्लाई करता थे. स्मैक बेचकर होने वाले लाभ में दोनों का बराबर का हिस्सा होता था. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी प्राप्त कर रही है.
वहीं, दूसरी तरफ लूट के मामले में एक दूधिए को गिरफ्तार किया है. थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.