उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Fake Document Accused Arrested: फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर बेची मृत महिला की प्रॉपर्टी, अब फरार आरोपी गिरफ्तार - Reward accused arrested in Dehradun

दून पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले फरार इनामी आरोपी हरीश चंद्र अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. हरीश चंद्र अरोड़ा पर मृत महिला के फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है.

Fake Document Accused Arrested:
देहरादून में इनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2023, 8:21 PM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों से मृत महिला की भूमि और भवन को बेचा था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने फरार चल रहे इस इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

25 सितंबर 2022 को पुष्पा देवी निवासी डांडा खुदानेवाला, सहस्त्रधारा रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मौसी की जमीन, दुकान और मकान पर एक दुकान को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी गई है, जबकि पीड़िता की मौसी का देहांत 2008 में हो चुका था.पीड़िता को तब पता चला जब संपत्ति के खरीददार को कब्जा दे दिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पढे़ं-AE-JE Paper Leak Case: कोचिंग सेंटर का मालिक अरेस्ट, 19 लाख में बेचा था पेपर, परीक्षा निरस्त कराने का ठेके भी लेता था

पुलिस ने मामले में घटनास्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें हरीश चंद्र अरोड़ा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहा. बार-बार गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. वह पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था.
पढे़ं-UKPSC On Recruitment Exam: आयोग ने बदली पूरी टीम, बनाये नये क्वेश्चन पेपर, अब कड़ी सुरक्षा के बीच होंगी 32 परीक्षाएं

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे. देहरादून एसएसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. एसएसपी द्वारा चल रहे अभियान के तहत फरार 10 हजार के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया.गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी हरीश चंद्र अरोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details