देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों से मृत महिला की भूमि और भवन को बेचा था. जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने फरार चल रहे इस इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
25 सितंबर 2022 को पुष्पा देवी निवासी डांडा खुदानेवाला, सहस्त्रधारा रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मौसी की जमीन, दुकान और मकान पर एक दुकान को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी गई है, जबकि पीड़िता की मौसी का देहांत 2008 में हो चुका था.पीड़िता को तब पता चला जब संपत्ति के खरीददार को कब्जा दे दिया गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पढे़ं-AE-JE Paper Leak Case: कोचिंग सेंटर का मालिक अरेस्ट, 19 लाख में बेचा था पेपर, परीक्षा निरस्त कराने का ठेके भी लेता था