देहरादून: प्रेम नगर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गोरखपुर चौक से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है. आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 24 जुलाई को लोकेश कुमार निवासी प्रेम नगर ने तहरीर प्रेम नगर पुलिस को दी. बताया कि लोकेश की मुलाकात अंजू यादव निवासी मोहनपुर से हुई, जो पीड़ित की दुकान पर अक्सर सामान लेने आती थी. अंजू ने पीड़ित को बताया कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगी. हमारी संपर्क एक उच्च अधिकारी से है. जिसके बाद पीड़ित से सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की गई.
पढ़े:GROUND REPORT: राजधानी देहरादून में वीकेंड लॉकडाउन पर पहले से सतर्क दिखी पुलिस
वहीं, पीड़ित ने सरकारी नौकरी लग जाने का लालच में आकर शेर सिंह तोमर को दो लाख रुपए नकद दे दिए गए. कुछ दिन बाद जब पीड़ित की सरकारी नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित द्वारा अपने रुपए वापस मांगने पर आरोपी द्वारा पीड़ित को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए वापस करने से इनकार कर दिया.
थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर चौक के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके बाकी साथियों की तलाश जारी है.