उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल साइट्स पर खुद को स्टील कंपनी का मालिक बताकर महिलाओं से करता था ठगी, ऐसे देता था धोखा

मैट्रिमोनियल साइट्स पर विधवा और दिव्यांग महिलाओं को शादी का झांसा देकर मोटी रकम वसूलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

wedding bluff news channel
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 6, 2020, 10:45 PM IST

देहरादून: मैट्रिमोनियल साइट्स पर विधवा, दिव्यांग और जरूरतमंद महिलाओं को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक खुद को स्टील कंपनी का मालिक बताकर महिलाओं को सुनहरे भविष्य के सपने दिखाता और शादी के नाम पर पैसे ऐंठा करता था.

बीते 9 जनवरी को एक युवती ने आरोपी युवक पर 10 लाख रुपये ऐंठने और शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी को बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मैट्रिमोनियल साइट्स पर महिलाओं से लाखों की ठगी.

बता दें कि आरोपी मनीष गुप्ता पहले मैट्रिमोनियल साइट्स पर विधवा और दिव्यांग महिलाओं की प्रोफाइल चेक कर उन्हें शादी का प्रपोजल भेजता था. साथ ही शादी में होने वाले खर्चे को लेकर महिलाओं से मोटी रकम वसूलता था. पैसे मिलते ही युवक महिलाओं से बातचीत करना बंद कर देता था.

मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए आरोपी युवक पहले भी कई महिलाओं को लाखों का चूना लगा चुका है. जिसके चलते आरोपी मनीष गुप्ता पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं. साथ ही आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः रुद्रपुर में ज्वेलर ने पत्नी और बेटे को गोली मारकर खुद की आत्महत्या, कर्ज से था परेशान

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मनीष गुप्ता मैट्रिमोनियल साइट्स पर जरूरतमंद महिलाओं को अपना टारगेट बनाता था. जिसके बाद उन्हें शादी का प्रपोजल भेजकर पैसे ऐंठता था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details