देहरादून : हर्रावाला में रोजगार के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. एक साल से फरार चल रहा ढाई हजार का इनामी मृणाल धूलिया को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दिल्ली- सोनीपत हाईवे से गिरफ्तार किया है.
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट और कुर्की वारंट प्राप्त किया था. थाना डोईवाला पर भी आयुर्वेदिक पंचकर्म कोर्स कर रहे छात्रों से कोर्स के नाम पर पैसे लेने एवं डिग्री न देने के संबंध में भी मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें भी धूलिया और उसकी पत्नी योगिता धूलिया लगातार फरार चल रही थी. इस मामले में मृत्युंजय मिश्रा की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
बता दें, साल 2019 तत्कालीन बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मसिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष आजाद डिमरी ने नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोप था कि मृणाल धूलिया और उसके कई साथियों ने फार्मसिस्ट के पदों पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर करीब 54 लाख रुपये लिए, लेकिन नियुक्ति नहीं दिलाई गई. उसके बाद में कुल 87 लाख के चेक दिए लेकिन सभी बाउंस हो गए थे.
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, लेकिन मृणाल धूलिया परिवार सहित देहरादून से फरार हो गया था. उच्च न्यायालय द्वारा मृणाल धूलिया को पुलिस के सामने उपस्थित होने का आदेश दिया गया था, लेकिन न्यायालय के आदेश के अनुसार भी पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वारंट और कुर्की वारंट प्राप्त किया गया.