देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में फरार आरोपी को आज शाम बाईपास चौकी से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि 10 नवंबर को पीड़ित पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पड़ोसी गुड्डू लाल ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही आरोपी ने किशोरी को घर में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.