देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अति संवेदनशील क्षेत्र से पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर नाबालिग को जाल में फंसाकर आपत्तिजनक फोटो खींचने और ब्लैकमेल करने का आरोप है. साथ ही पीड़िता की सभी बातें और फोटो रिश्तेदारों और मित्रों से सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दे रहा था.
सहस्त्रधारा रोड निवासी पीड़िता के चाचा ने 26 अक्टूबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई की बेटी जो कक्षा 9 में पढ़ती है, उसकी एक व्यक्ति से जान पहचान हो गयी थी. जिसने अपना नाम सुजीत चौहान निवासी जम्मू-कश्मीर बताया. आरोपी ने उनकी भतीजी की नाबालिग होने का फायजा उठाते हुए उसे अपने जाल में फंसा लिया. साथ ही उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच ली. जिसके बाद ने लड़की ने सुजीत चौहान के साथ अपना संबंध खत्म कर लिया.
ये भी पढ़ें:करोड़ों का बैंक फ्रॉड मामला, CBI कोर्ट ने बैंक मैनेजर समेत 8 दोषियों को सुनाई सजा
उसके बाद आरोपी सुजीत नाबालिग और उसकी मां को फोन करके परेशान करने लगा. आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने सुजीत को ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद सुजित ने नाबालिग की फेक आईडी इंस्टाग्राम पर बनाकर, उसके प्रोफाइल पिक्चर पर आपत्तिजनक फोटो लगा दी. वहीं, लड़की के विरोध करने पर सुजीत उसे उन दोनों के निजी और आपतिजनक फोटोग्राफ जगजाहिर करने की धमकी देता था.
पीड़िता के चाचा ने बताया कि पहले तो हमारा परिवार सुजीत चौहान की सभी हरकतों को लोक-लज्जा के भय से सहन करता रहा. आरोपी के कृत्यों से पूरा परिवार पीड़ा और अवसाद में है. कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है. वहीं, शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुजीत चौहन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके फोन नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुई. जहां सवेंदनशील इलाके कठुआ में आरोपी के पते पर दबिश दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस अब आरोपी को थाना राजपुर लेकर पहुंची है.
तीन लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार: वहीं, स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा एक शख्स को गांधी ग्राम के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 10 किलो 268 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, आरोपी का साथी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.