देहरादूनः बीते 29 अप्रैल को एक विवाहिता की अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला देहरादून के कैंट कोतवाली का होने के कारण कैंट थाना पुलिस की टीम धारचूला पहुंची. जहां से पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर कैंट कोतवाली लाई. जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. इससे पहले गुस्साये लोगों ने धारचूला में आरोपी के घर को आग के हवाले किया था.
बता दें कि बीते 29 अप्रैल को कैंट कोतवाली में एक महिला ने धारचूला निवासी एक युवक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में महिला ने बताया कि शादी से पहले उसकी पहचान धारचूला में मोबाइल की दुकान चलाने वाले जीशान से हो गई थी. जान पहचान होने के बाद जीशान ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक फोटो ले ली. आरोपी उन्हीं फोटो के आधार पर कई बार उसके साथ संबंध बनाता रहा. साथ ही महिला के विरोध करने पर फोटो वायरल करने की धमकी भी देता था.
महिला के मुताबिक उसकी शादी एक साल पहले विदेश में नौकरी करने वाले एक युवक से हो गई थी. जिससे नाराज आरोपी ने कुछ दिन पहले उसके पति को अश्लील फोटो भेज दिए. इसे देख पति ने महिला को घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद विवाहिता ने देहरादून के थाना कैंट में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.