देहरादून: फेसबुक पर लड़की को ब्लैकमेल करना एक युवक को मंहगा पड़ गया. मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को कल न्यायालय में पेश करेगी. जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेजा जाएगा.
मामले में पीड़िता ने आरोपी राहुल रावत निवासी कारगी बंजारावाला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि तीन चार महीने से आरोपी उसे फेसबुक और सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालने की धमकी दे रहा था. पीड़िता की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया. साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन धोखाधड़ी के पीड़ितों को ऐसे वापस मिले 11 लाख रुपए
थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश की. वहीं, मुखबिर ने सूचना दिया कि आरोपी राहुल रावत वर्तमान समय मे दिल्ली में किसी कोठी में काम कर रहा है. इसके आधार पर पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. कल आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
मासूम से दुष्कर्म:नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के नवादा रोड स्थित जीवन ज्योति एनजीओ संचालक पर 12 साल की लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने आरोपी जनार्धन बिनजोला के खिलाफ अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उसका परिवार निर्धन है. इसलिए उसने अपनी बेटी को एनजीओ में पढ़ने के लिए भेजा था.
पीड़िता की मां ने कहा कि एनजीओ संचालक जनार्धन बिनजोला ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने अपनी आप बीती जब परिजनों को बताई तब जाकर मामले का पता चला. तहरीर की आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि एनजीओ संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले में एनजीओ में रहने वाली अन्य छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है.