देहरादूनःकोतवाली पटेल नगर पुलिस ने साल 2018 से फरार चल रहे एक शातिर को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा है. आरोपी ने देहरादून के आरकेडिया ग्रांट में स्थित जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 20 लाख रुपए की ठगी की थी. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. जिसे पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी का नाम सुरेंद्र सिंह रावत है. आरोपी ने साल 2018 में देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आरकेडिया ग्रांट में स्थित किसी और की जमीन को भजनपुरा निवासी शख्स को बेची थी. इसके लिए आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे. जमीन के एवज में 20 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने कोतवाली पटेलनगर में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
ये भी पढ़ेंःChadar Gang Gangster: चादर गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे चोरी के मोबाइल