देहरादून:राहगीरों से पता पूछने के बहाने मोबाइल उड़ाने वाला आरोपी ठग को पुलिस ने वसंत विहार थाना क्षेत्र के इंजीनियर्स एंक्लेव से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से लाखों रुपए के स्मार्टफोन बरामद किये हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोप है कि एक महीने में इस ठग ने राहगीरों से पता पूछने के बहाने 10 से 15 फोन को लेकर फरार हो गया था.
थाना बसंत विहार पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल ठगी करने वाला शातिर आरोपी को लाखों रुपए के महंगे स्मार्टफोन के साथ इंजीनियर्स एंक्लेव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के ठिकानों से कई महंगे मोबाइल बरामद किए. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिसारत पर जेल भेजा गया है. मामले में करनपुर निवासी आशीष नेगी ने 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि मिलन विहार जीएमएस रोड के पास एक अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति ने पता पूछने के बहाने और अपनी परेशानी बताकर आशीष नेगी से मोबाइल फोन बात करने के लिए लिया और मौका देखकर मोबाइल लेकर फरार हो गया.