उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार - देहरादून क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया

देहरादून की क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से देहरादून के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं. सभी आरोपी पैरोल और जमानत पर बाहर थे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 24, 2021, 10:39 PM IST

देहरादूनःथाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने 6 आरोपियों को डकैती की बड़ी योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ देहरादून में चोरी आदि मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.

देहरादून एसएसपी द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए प्रत्येक दशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में थाना क्लेमेंट टाउन को सूचना मिली कि देहरादून में चोरी, लूट और डकैती के अपराधों को अंजाम देने वाला एक गिरोह देहरादून में सक्रिय होकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. थाना अध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए टीम गठित की गई.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति प्रकृति विहार में एक खाली प्लॉट में बनी टीन की झोपड़ी में बैठे हैं. उनके पास हथियार हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने प्रकृति विहार में खाली प्लॉट से शोएब, फिरोज, मोहम्मद आरिफ, शहजाद, शाहरुख और जैद दबिश को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः रेप मामले में भाई को फांसी की सजा, बिन मां-बाप की बच्ची की 6 महीने तक लूटी अस्मत

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पकडे़ गए सभी आरोपियों के खिलाफ देहरादून के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी आरोपी पैरोल व जमानत पर जेल से बाहर आए हुए थे. आरोपी शोएब थाना नेहरू कॉलोनी का हिस्ट्रीशीटर है और थाना नेहरू कॉलोनी व डालनवाला में 4 मुकदमें नकबजनी और चोरी के दर्ज हैं. आरोपी फिरोज के खिलाफ थाना पटेल नगर में दो मुकदमें चोरी के पंजीकृत हैं. शहजाद के खिलाफ थाना क्लेमेंट टाउन में दो अभियोग पंजीकृत हैं. शाहरुख के खिलाफ थाना पटेल नगर व क्लेमेंट टाउन में तीन मुकदमें पंजीकृत हैं. आरिफ के खिलाफ थाना पटेल नगर में एक मुकदमा दर्ज है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details