उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले तीन गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार

देहरादून पुलिस ने युवक पर चाकू से किए जानलेवा हमला मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 10 जून को पीड़ित बॉबी सूद अरुण कुमार, विक्रम और भुप्पी के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान किसी बात पर बॉबी और अरुण में कहासुनी हो गई. जिसके बाद अरुण ने बॉबी पर चाकू से वार कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2022, 7:46 PM IST

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के स्मिथनगर विंग नंबर 5 में 10 जून को एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से गले पर हमला कर दिया था. मामले में प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी दोस्त सहित 3 आरोपियों को बुलबुल चौक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक अन्य फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

मामले में 10 जून को घायल बॉबी सूद की पत्नी नीलम सूद ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अरुण कुमार उर्फ डीके, दीपू, विक्रम कट्टर और भुप्पी ने उसके पति को चाकू से जानलेवा हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिसका दून अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:काशीपुर PNB लूटकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार, पंजाब से आकर वारदात को दिया थे अंजाम

पुलिस ने बताया कि बॉबी सूद, अरुण कुमार, विक्रम और भुप्पी 10 जून की दोपहर बैठ कर शराब पी रहे थे. उसी दौरान बॉबी और अरुण में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि अरुण ने बॉबी के गले पर चाकू से वार कर दिया.

थाना प्रेमनगर प्रभारी दीपक रावत ने कहा मामले में पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरुण कुमार उर्फ डीके, दीपू उर्फ प्रदीप सिंह नेगी और विक्रम कट्टर को बुलबुल चौक के स्मिथनगर से गिरफ्तार किया है. साथ ही एक अन्य फरार आरोपी भुप्पी की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ दिल्ली में कई मुकदमें पंजीकृत है. पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details