उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चेन स्नेचरों को पनाह देने वाले 2 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 4 मुख्य आरोपियों पर इनाम घोषित - Bounty declared on four main chain snatcher

बीते दिनों देहरादून में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में पुलिस ने अभियुक्तों का पनाह देने वाले दो आरोपी को दिल्ली से गिफ्तार किया है. साथ ही डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने मुख्य चार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.

dehradun police arrested 2 accused
चेन स्नेचरों को पनाह देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2022, 6:48 PM IST

Updated : May 7, 2022, 7:14 PM IST

देहरादून:राजधानी में बीते दिनों एक के बाद एक लगातार 5 चेन स्नेचिंग की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया था. मामले में पुलिस इन आरोपियों को पनाह देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, चेन स्नेंचिंग करने वाले 4 मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने इन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

चेन स्नेचरों को दिया थी पनाह: मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सोनू यादव (25 वर्ष) पुत्र नंदलाल जो मूल रूप से दिल्ली के चांदपट्टी, थाना सोनिया विहार का रहने वाला है. उसका देहरादून सहसपुर में ससुराल है. वारदात से पहले सोनू यहीं पर चारों स्नेचरों को न सिर्फ अपने ससुराल में पनाह दी बल्कि, उनके इस वारदातों में भी वह बराबर के भागीदार रहे.

आरोपियों पर इनाम घोषित: वहीं, चेन स्नेचिंग में अपराधियों का साथ देने वाला गिरफ्तार दूसरा आरोपी गुलशन पुत्र सुभाष, दिल्ली के घोड़े वाली गली छतरपुर, थाना महरौली का रहने वाला है. दून पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्त दिल्ली में ऑटो चालक हैं. डीआईजी जन्मेजय खंडूरी के बताया कि चेन स्नेचिंग करने वाले चारों मुख्य अभियुक्तों की पहचान गिरफ्त में आए लोगों द्वारा कर ली गई है. जल्दी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपियों पर 25-25 हजार का इनामी घोषित किया गया है.

चेन स्नेचरों को पनाह देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:IPL सट्टे की लत ने सेना के जवान को बनाया लुटेरा, तीन लाख की लूट में गिरफ्तार

चेन स्नेचिंग में मुख्य आरोपियों के नाम:चेन स्नेचिंग में लिप्त चारों आरोपियों में से जुगनू पुत्र बाबूराम और सोनू पुत्र बुद्धराम यूपी के अहमदगढ़ शामली का रहने वाला है. जबकि, अन्य दो आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैया और बिल्लू यूपी के झिंझाना का रहने वाला है. इन अपराधियों का साथ देने वाले सोनू और गुलशन को पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से दिल्ली में किया गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की तलाश में 7 टीमें लगाई गई: डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि चेन स्नैचिंग घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 7 टीमें लगाई गई थी. घटनास्थल के अलग-अलग मार्गों पर कई सीसीटीवी फुटेज और सर्विसलांस के माध्यम से अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई. कुछ सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिल पर चार संदिग्ध युवक घटनास्थल के इर्दगिर्द घूमते नजर आए थे.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद: इसी फुटेज के आधार पर उनके हुलिए की पहचान के लिए गिरफ्तार दोनों आरोपियों द्वारा शिनाख्त कराई गई. वारदात को अंजाम देने वाला जुगनू, सोनू का रिश्तेदार भी है. यह दोनों ही सीसीटीवी फुटेज में एक साथ नजर आए. सोनू की पहचान कर उसके ससुराल सहसपुर में दबिश दी गई, लेकिन वहां से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:देहरादून: बिल्डर ने फर्जी बिल भेज कर करोड़ों रुपए हड़पे, FIR दर्ज

पुलिस ने दिल्ली से सोनू और गुलशन को दबोचा: ऐसे में पुलिस टीम ने सोनू के मोबाइल नंबर की जानकारी लेकर सर्विलांस पर लगाया और तलाश करते-करते सोनू को दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में ट्रैक कर लिया. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सोनू ने गुलशन यादव का भी पता महरौली दिल्ली में बताया, जहां से पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि गुलशन स्वीगी में डिलीवरी काम करता है.

सोनू ने सभी आरोपियों को ऑटो से बॉर्डर पार कराया: गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त जुगनू और सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई. सोनू यादव का काम देहरादून के ससुराल में सभी अभियुक्तों रुकवाना था. पुलिस के मुताबिक, इस पूरे चेन स्नैचिंग गिरोह के लोगों को जो उत्तर प्रदेश शामली से आए थे, उन्हें वारदात के बाद सोनू ने पुलिस से बचाते हुए सभी को हरिद्वार नारसन बॉर्डर के रास्ते दिल्ली की ओर अपने ऑटो से छोड़ने गया था.

Last Updated : May 7, 2022, 7:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details