देहरादूनःदुबई में भारत-पाकिस्तान का T-20 वर्ल्ड कप मैच आज रविवार को होना है, जिसको लेकर सभी की निगाहें मैच पर टिकी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर देहरादून में मैच को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट पर रहेगी. एसएसपी देहरादून की माने तो भारत-पाकिस्तान का मैच काफी संवेदनशील रहता है. ऐसे में शहर के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
हिंदुस्तान और पाकिस्तान की ये टक्कर दुबई के मैदान में 24 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे शुरू होगी. मैच को लेकर देहरादून पुलिस ने भी कमर कस ली है. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जिले की सभी पुलिस कर्मियों को मैच के दौरान सभी जगहों पर गश्त लगाने के लिए कहा गया है और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी का कहना है कि देहरादून शहर के चार प्रमुख थाने पटेल नगर, रायपुर, प्रेम नगर व कोतवाली थाने को एडिशनल फोर्स दी गई है. साथ ही पीएससी की भी तैनाती की गई है.