देहरादून: 26 साल से फरार इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में दून पुलिस को सफलता हाथ लगी है. देहरादून पुलिस टीम ने हरियाणा के पलवल स्थित एक चैरिटेबल अस्पताल से आरोपी को गिरफ्तार किया, जहां वह डॉक्टर की प्रैक्टिस कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
दून पुलिस के अनुसार वर्ष 1994 में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का फर्जी निजी सचिव बनकर आरोपी डॉक्टर सुधीर उर्फ शांति स्वरूप ने एक पिस्टल जारी करने की संस्तुति देने का फर्जीवाड़ा किया था. आरोपी मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है और वहीं से उसने पढ़ाई कर एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री ली थी.
मामले की गंभीरता को देखते तत्कालीन उत्तर प्रदेश लखनऊ की सीआईडी टीम ने मामले की पूरी जांच की थी. ऐसे में मामला उजागर होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था. वही, वर्ष 2006 में उत्तराखंड पुलिस द्वारा फरार अपराधी पर इनाम घोषित किया गया. वर्तमान समय मे वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत 26 साल से फरार चल रहे इस अभियुक्त को देहरादून पुलिस टीम ने हरियाणा के पलवल स्थित एक चैरिटेबल अस्पताल गिरफ्तार किया है.