देहरादून:10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म आरोपी को धारा 376 के तहत पर्याप्त साक्ष्य- सबूतों के आधार पर दोषी करार कर देहरादून पॉक्सो कोर्ट ने 12 साल की कठोर सजा सुनाई है. इतना ही नहीं पॉक्सो कोर्ट की विशेष न्यायाधीश मीना देउपा की अदालत ने अभियुक्त सलीम पर 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माने की धनराशि से 40 हजार पीड़िता को क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान किए जाएंगे. वहीं, जुर्माने की रकम अदा न करने पर अभियुक्त सलीम को 3 माह की अतिरिक्त कठोर सजा भुगतनी होगी. इस केस में दोषी अभियुक्त सलीम को धारा 506 (जान से मारने की धमकी) मामले में 2 साल की अलग से सजा सुनाई गई है.
ये था मामला:देहरादून पॉक्सो कोर्ट शासकीय अधिवक्ता जया ठाकुर के मुताबिक, नाबालिग से दुष्कर्म का मामला 22 फरवरी 2019 का है. थाना सहसपुर के अंतर्गत छरबा इलाके में जब 22 फरवरी के दिन 10 साल की बालिका स्कूल से आकर घर पर अकेली थी, तभी इसका फायदा उठाकर सलीम नाम का आरोपी घर में घुसा और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. जिसके बाद अभियुक्त ने बच्ची के साथ बलात्कार किया. इस घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता सेलाकुई फैक्ट्री में ड्यूटी पर गए हुए थे.
पढ़ें-सितारगंज सेंट्रल जेल में छापा, छिपाकर रखे गए 60 मोबाइल बरामद