देहरादून: विशेष पॉक्सो अदालत से सोमवार दो मामले में दोषी ठहराए गए अभियुक्तों को सजा का ऐलान किया गया है. पहले मामले में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म आरोपी को तमाम सबूतों और गवाहों के आधार पर दोषी करार देकर 20 साल की कठोर सजा सुनाई गई है. इतना ही नहीं देहरादून पॉक्सो विशेष न्यायधीश मीना देउपा की अदालत ने दोषी ठहराए गए सुराज थापा उर्फ सनी पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
पॉक्सो कोर्ट शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार के मुताबिक पहला मामला 14 जुलाई 2019 का है. जब रायवाला क्षेत्र में रहने वाले निवासी सुराज थापा ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. घटनाक्रम के मुताबिक जब 5 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर नजदीक के जंगल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना का खुलासा होने के बाद 15 जुलाई 2019 को रायवाला में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें-पिता ने फोन चलाने से मना किया तो छात्रा ने खा लिया जहर, आज था 12वीं का बोर्ड एग्जाम