उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद चित्रेश की शहादत पर दून में दिखा आक्रोश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी परिजनों को सांत्वना - उत्तराखंड के शहीद

राजौरी ब्लास्ट में शहीद चित्रेश बिष्ट की खबर देर शाम तक राजधानी में आग की तरह फैल गई. देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित चित्रेश बिष्ट के घर के बाहर देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. शहीद चित्रेश की शहादत की खबर मिलते ही भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट और स्थानीय विधायक विनोद चमोली भी बिष्ट परिवार से मिलने पहुंचे.

शहीद की शहादत पर दून में दिखा गुस्सा.

By

Published : Feb 17, 2019, 3:53 AM IST

देहरादून: पुलवामा आंतकी हमले के दो दिन बाद ही एलओसी के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. राजौरी ब्लास्ट में उत्तराखंड के सपूत की शहादत के बाद लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच चुका है. शनिवार देर शाम देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित चित्रेश बिष्ट के आवास के बाहर लोगों ने शहीद चित्रेश की शहादत पर आक्रोश दिखाते हुए नारेबाजी की. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट शहीद के परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंचे.

राजौरी ब्लास्ट में शहीद चित्रेश बिष्ट की खबर देर शाम तक राजधानी में आग की तरह फैल गई. देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित चित्रेश बिष्ट के घर के बाहर देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. शहीद चित्रेश की शहादत की खबर मिलते ही भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट और स्थानीय विधायक विनोद चमोली भी बिष्ट परिवार से मिलने पहुंचे.

पढ़ें:राजौरी में हुए IED ब्लास्ट में उत्तराखंड के मेजर शहीद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. आतंकवाद का खात्मा इस बार जरूर हो जाएगा, क्योंकि इन घटनाओं से पूरे देश का बच्चा-बच्चा आक्रोशित है. साथ ही जब किसी चीज की अति हो जाती है तो उसका अंत भी नजदीक होता है. जनता से अपील करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि जोश में होश न खोने का समय है इस समय संयम से काम लेना है.

साथ ही विधायक विनोद चमोली ने कहा कि उन्हें सेना पर और सरकार पर पूरा भरोसा है कि वो इस आतंकी हमले का बदला जरूर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details