उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या है दूनवासियों की राय, जानें - देहरादून न्यूज

अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. लोग कोर्ट के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं.

ayodhya dispute

By

Published : Nov 9, 2019, 8:18 PM IST

देहरादूनःअयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ गया है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने विवादित जमीन पर रामलला के हक में निर्णय सुनाया है तो मुस्लिम पक्ष को अलग से जगह देने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के इस फैसले का आम जनता ने स्वागत किया है. उत्तराखंड की जनता का कहना है कि लंबा विवाद आखिरकार अब खत्म हो गया है और अब देश में विकास के मुद्दों पर ही राजनीति होनी चाहिए.

अयोध्या फैसले पर देहरादून की जनता की राय.

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. फैसला आने के बाद आम जनता का इंतजार भी खत्म हो गया है. वहीं, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड की राजधानी दून समेत प्रदेश भर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनात की गई है. साथ ही सभी सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. जिससे कोई विवादित टिप्पणी कर पाए.

ये भी पढे़ंःअयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु

पुलिस की मानें तो राजधानी दून में आम दिनों की तरह ही शांति का माहौल है. लोग सौहार्द वातावरण में रोजमर्रा की तरह अपने कामकाज में व्यस्त हैं. वहीं, इस फैसले का जनता खुले दिल से स्वागत कर रही है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं.

ये भी पढे़ंःअयोध्या भूमि विवाद: साधु-सतों ने किया फैसले का स्वागत, साक्षी महाराज बोले- पिछली सरकारों ने की सिर्फ राजनीति

दून निवासी धनराज ने बताया कि अयोध्या भूमि विवाद का फैसला पूरे देश के हित में आया है और हमें आपस में भाईचारा समझ कर कोर्ट का फैसला मानना चाहिए. साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला दिया है. स्थानीय निवासी कमल का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है, क्योंकि यह फैसला हिंदू और मुसलमानों के पक्ष में दिया गया है.

ये भी पढे़ंःइंदिरा हृदयेश ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सराहनीय, राज्य स्थापना दिवस के बहाने सरकार पर कसा तंज​​​​​​​

साथ ही कहा कि मुस्लिम भाइयों को अलग से भूमि देने का फैसला दिया गया है. जो एकदम सही फैसला है. वहीं, स्थानीय महिला मीना थापा का कहना है कि यह फैसला बहुत ही अच्छा आया है और हम सब को मिलजुल कर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details