देहरादूनःअयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ गया है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने विवादित जमीन पर रामलला के हक में निर्णय सुनाया है तो मुस्लिम पक्ष को अलग से जगह देने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के इस फैसले का आम जनता ने स्वागत किया है. उत्तराखंड की जनता का कहना है कि लंबा विवाद आखिरकार अब खत्म हो गया है और अब देश में विकास के मुद्दों पर ही राजनीति होनी चाहिए.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. फैसला आने के बाद आम जनता का इंतजार भी खत्म हो गया है. वहीं, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड की राजधानी दून समेत प्रदेश भर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनात की गई है. साथ ही सभी सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. जिससे कोई विवादित टिप्पणी कर पाए.
ये भी पढे़ंःअयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु
पुलिस की मानें तो राजधानी दून में आम दिनों की तरह ही शांति का माहौल है. लोग सौहार्द वातावरण में रोजमर्रा की तरह अपने कामकाज में व्यस्त हैं. वहीं, इस फैसले का जनता खुले दिल से स्वागत कर रही है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं.