उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द नए स्वरूप में नजर आएगा पलटन बाजार, 13.82 करोड़ की लागत से बनेगा स्मार्ट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 13.82 करोड़ की लागत से पलटन बाजार को एक नए मार्केट के साथ ही पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसके तहत सभी दुकानों को एक ही रंग में रंगा जाएगा. साथ ही सभी दुकानों को अलग-अलग नंबर भी दिए जाएंगे.

paltan market dehradun

By

Published : Jul 13, 2019, 6:05 AM IST

देहरादूनः राजधानी में स्थित सबसे पुराना और प्रसिद्ध पलटन बाजार जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस बाजार को भी एक नया रूप दिया जाएगा. एचपीएससी की बैठक में इस प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी गई है. वहीं, पलटन बाजार को पर्यटक स्थल के तौर पर भी विकसित किया जाएगा.

नए स्वरूप में नजर आएगा पलटन बाजार.

बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 13.82 करोड़ की लागत से पलटन बाजार को एक नए मार्केट के साथ ही पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसके तहत सभी दुकानों को एक ही रंग में रंगा जाएगा. साथ ही सभी दुकानों को अलग-अलग नंबर भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के बयान पर छात्रों में रोष, कहा- कॉलेज में आकर सुने समस्याएं

वहीं, पलटन बाजार की अन्य व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा. दिन में वाहनों की आवाजाही पर बैरियर लगाकर रोक लगाई जाएगी. पैदल चलने वाले लोगों के लिए बेहतर फुटपाथ भी तैयार किए जाएंगे. साथ ही विकलांग और गर्भवती महिलाओं के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था भी की जाएगी.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पलटन बाजार को स्मार्ट बनाने के लिए 13.82 करोड़ का खर्च आएगा. इसकी डीपीआर को गुरुवार को हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (HPSC) ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में अगले 10 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.
उन्होंने कहा कि पलटन बाजार को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है. जिससे राजधानी में बसे सबसे पुरानी मार्केट का दूर-दूर से आने वाले पर्यटक ज्यादा से ज्यादा रुख कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details