उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: स्मार्ट होगा पलटन बाजार, 13 करोड़ 10 लाख रुपए योजनाओं का शिलान्यास - उत्तराखंड की खबर

सरकार देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में जुटी है. आज महापौर सुनील उनियाल गामा ने 13 करोड़ 10 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास किया. जिसके तहत दून की पहचान पलटन बाजार को स्मार्ट बाजार बनाया जाएगा.

dehradun
पलटन बाजार

By

Published : Jan 19, 2020, 1:45 PM IST

देहरादून:केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल देहरादून का कायाकल्प किया जा रहा है. देहरादून की सभी मुख्य सड़कों के साथ दून की पहचान पलटन बाजार का भी कायाकल्प किया जाएगा. पलटन बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की योजना को लेकर आज महापौर सुनील उनियाल गामा ने 13 करोड़ 10 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास किया.

स्मार्ट होगा पलटन बाजार.

स्मार्ट सिटी के तहत 13 करोड़10 लाख रुपए से पलटन बाजार का रूप बदल जायेगा. बाजार को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा. स्मार्ट सिटी के तहत बाजार की सभी दुकानों को एक रंग में रंगा जायेगा और दुकानों को अलग-अलग नम्बर होंगे. पैदल चलने वालों के लिए अलग बेहतर फुटपाथ तैयार होंगे. विकलांग और गर्भवती महिलाओं के लिए गोलग कोर्ट की भी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़े: विकासनगर: विभागीय लापरवाही के चलते अधर में लटका बारात घर का निर्माण

महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट बनाना है और सर्वोच्च स्थान देहरादून की स्मार्ट सिटी को मिले इसके लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है. प्रोजेक्ट के जनरल मैनेजर अनिल चंद्र ने बताया कि 13.10 करोड़ की लागत से पलटन बाजार को स्मार्ट बनाने का कार्य किया जाएगा. जल्द से जल्द इन कामों को पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details