देहरादून:केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल देहरादून का कायाकल्प किया जा रहा है. देहरादून की सभी मुख्य सड़कों के साथ दून की पहचान पलटन बाजार का भी कायाकल्प किया जाएगा. पलटन बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की योजना को लेकर आज महापौर सुनील उनियाल गामा ने 13 करोड़ 10 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास किया.
स्मार्ट सिटी के तहत 13 करोड़10 लाख रुपए से पलटन बाजार का रूप बदल जायेगा. बाजार को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा. स्मार्ट सिटी के तहत बाजार की सभी दुकानों को एक रंग में रंगा जायेगा और दुकानों को अलग-अलग नम्बर होंगे. पैदल चलने वालों के लिए अलग बेहतर फुटपाथ तैयार होंगे. विकलांग और गर्भवती महिलाओं के लिए गोलग कोर्ट की भी व्यवस्था की जाएगी.