देहरादून: कोरोना काल के 2 साल बाद इस बार दीपावली में बाजार फिर से गुलजार होने लगे हैं. ग्राहक बड़ी संख्या में बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में दीपावली के मौके पर छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद जग गई है. हालांकि महंगाई का असर भी इस बार बाजार में देखने को मिल रहा है. इसके बावजूद भारी तादाद में ग्राहक बाजार में हर तरह की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
देहरादून है मंहगा शहर, लेकिन दीपावली की ख़ुशी बड़ी: देहरादून के सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार में त्योहारी सीजन में फुटपाथ से लेकर शोरूम तक के एक से बढ़कर एक आइटम ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. धनतेरस से 2 दिन पहले ही भीड़ से बचने के लिए लोग दीपावली के अवसर पर घर में साज-सज्जा से लेकर दीपों के उत्सव त्योहार से जुड़ी हर तरह की खरीदारी जमकर कर रहे हैं.
Deepawali पर दिखी बाजारों में रौनक बाजार में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी खासकर महिला पुलिस को तैनात कर की जा रही है. बाजार में सबसे अधिक खरीदारी करने वाले महिलाओं की माने तो देहरादून अपने आप में काफी महंगा शहर है, दीपावली के त्योहार में सामान विगत वर्षों की तुलना काफी महंगा है. लेकिन त्योहार की खुशियां इतनी बड़ी है कि महंगाई के बावजूद खरीदारी भी करनी जरूरी है.
पढ़ें-पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा: आधा घंटा की पूजा, 1267 करोड़ के रोपवे का किया शिलान्यास
महंगाई की वजह से बिक्री आइटम की संख्या में कटौती:वहीं, देहरादून सबसे व्यस्ततम रहने वाले पलटन बाजार (Dehradun Paltan Bazar) में फड़-फेरी लगाने वालों से लेकर छोटे व मध्यम वर्गीय दुकानदारों की माने तो बेशक कोविड-19 वर्ष बाद बाजारों में खूब रौनक और भीड़ जुटी है, लेकिन महंगाई का खासा असर देखा जा रहा है. रहमान के मुताबिक करवाचौथ से लेकर दीपावली तक का समय व्यापार के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. हर तरह के आइटम में महंगाई विगत वर्षों की तुलना काफ़ी बढ़ गई है. इस दीपावली में पीछे से हर तरह का सामान महंगा आ रहा है, लेकिन ग्राहक उस कीमत को देने में जल्दी से राजी नहीं हैं. यही कारण है कि हर तरह के सामान की बिक्री संख्या पहले के मुकाबले कम होती जा रही हैं.