देहरादून: राजधानी का पेसिफिक मॉल फिर से एक बार विवादों में घिरता नजर आ रहा है. जी हां..! राजपुर स्थित पेसिफिक मॉल प्रबंधन ने पैदल आने जाने वाले लोगों के लिये बनाये गए फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया है. जिसके चलते पैदल चलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले में मेयर का कहना है कि जब भी हमें अतिक्रमण हुआ दिखाई देता है तो कार्रवाई की जाती है. अगर, किसी ने अतिक्रमण किया है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
शहरभर में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर समय-समय नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए ज़ुर्माना वसूला जाता है, लेकिन नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी कई लोग दोबारा सड़क पर कब्ज़ा कर लेते हैं. सड़क के किनारे बने करोड़ों के फुटपाथ पर दुकानदार और मॉल प्रबंधन कब्जा करके अपनी पार्किंग बनाने का काम करते हैं. जिस कारण सड़क पर पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.