देहरादून: निरंजनपुर मंडी में आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में दहशत है. मंडी समिति ने आनन-फानन में आढ़ती की दुकान के दोनों तरह की पांच दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए हैं. पूरी मंडी को सैनेटाइज करने के लिए निरंजनपुर मंडी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, मंडी समिति अध्यक्ष ने सभी आढ़तियों को अपने गोदाम में रखे फल और सब्जियों को भी सैनिटाइज करने के आदेश दिए.
निरंजनपुर मंडी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहले से ऑड-ईवन की व्यवस्था की थी. साथ ही मंडी के मुख्य गेट पर छह थर्मल स्कैनर और दो फुट सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा पूरी मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके. निरंजनपुर मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अभी उसकी पूर्ण रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है.