उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप, 26 मई तक निरंजनपुर मंडी रहेगी बंद - निरंजनपुर मंडी पूरी तरीके से बंद

निरंजनपुर मंडी में आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में दहशत है. मंडी समिति ने आनन-फानन में आढ़ती की दुकान के दोनों तरह की पांच दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए गए हैं. पूरी मंडी 26 मई तक बंद रहेगी.

dehradun news
मंडी में कोरोना संक्रमित मिलने से मंडी की गई बंद.

By

Published : May 22, 2020, 7:51 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:01 PM IST

देहरादून: निरंजनपुर मंडी में आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में दहशत है. मंडी समिति ने आनन-फानन में आढ़ती की दुकान के दोनों तरह की पांच दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए हैं. पूरी मंडी को सैनेटाइज करने के लिए निरंजनपुर मंडी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं, मंडी समिति अध्यक्ष ने सभी आढ़तियों को अपने गोदाम में रखे फल और सब्जियों को भी सैनिटाइज करने के आदेश दिए.

मंडी में कोरोना संक्रमित मिलने से मंडी की गई बंद.

निरंजनपुर मंडी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहले से ऑड-ईवन की व्यवस्था की थी. साथ ही मंडी के मुख्य गेट पर छह थर्मल स्कैनर और दो फुट सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा पूरी मंडी को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके. निरंजनपुर मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अभी उसकी पूर्ण रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें:नहीं सुनाई देती फरियाद! क्वारंटीन सेंटर में कोरोना जांच की मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह कोरोना पॉजिटिव कहां से हुआ है. साथ ही एतियात बरतने के लिए जो आढ़ती पॉजिटिव मिला है उस तरफ की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं. साथ ही मंडी को 26 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने मंडी समिति को आश्वासन दिया है कि 27 मई से निरंजनपुर मंडी में रेंडम सैंंपलिंग शुरू की जाएगी.

Last Updated : May 22, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details