देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने देहरादून के चर्चित दिवंगत नेवी ऑफिसर के बेशकीमती बंगले को गिराकर प्रॉपर्टी कब्जाने के मामले में मास्टरमाइंड मोना रंधावा को दिल्ली के दिलशाद गार्डन से गिरफ्तार किया है. वांटेड मोना रंधावा पर 30 हजार का इनाम घोषित है. इस मामले में दो दिन पहले ही मोना के सहयोगी मुख्य आरोपी अमित यादव और एडवोकेट सौरभ कपूर को एसटीएफ ने नोएडा एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया. इन दोनों पर भी 30-30 हजार का इनाम घोषित था.
क्या है मामला:दिवंगत वीके कपूर कि पत्नी कुसुम कपूर के मुताबिक, जब वह अपनी दिव्यांग बेटी को मिलने जनवरी माह के पहले हफ्ते नोएडा गई थीं. तभी उनके पीछे 12 जनवरी, 2022 को दिनदहाड़े बंदूकधारी बदमाशों और भूमाफिया द्वारा पहले आलीशान हेरिटेज बिल्डिंग से लूटपाट की गई. उसके बाद जेसीबी से भवन को गिराकर 5 बीघा जमीन को कब्जाने का प्रयास किया गया. आरोप है कि इस घटना के दौरान आरोपियों ने मारपीट भी की थी.
पढ़ें-नेवी ऑफिसर प्रॉपर्टी केस में DGP ने गठित की एसआईटी, कुर्की व इनाम घोषित की तैयारी